Mohammad Shahabuddin के बेटे Osama Sahab की 3 महीने बाद जेल से रिहाई, समर्थकों की लगी भीड़
Osama Shahab Released From Jail: सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Shahabuddin Son Osama) के बेटे ओसामा शहाब को जेल से रिहा किया गया है. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद ओसामा की रिहाई हुई है. हुसैनगंज थाना क्षेत्र में 42 कट्ठा जमीन मामले में गोलीबारी कराने का आरोप ओसामा शहाब और उनके करीबी सलमान पर लगा था, जिसमे उन्हें जेल भेज दिया गया था. देखें वीडियो.