मोहिनी एकादशी: सनातन परंपरा से लेकर विश्व की हर सभ्यता में है मोहिनी की माया
May 12, 2022, 13:11 PM IST
भगवान विष्णु के 24 अवतारों में मोहिनी अवतार प्रमुख है. महादेव शिव को भस्मासुर से बचाने और समुद्र मंथन का अमृत असुरों से लेकर देवताओं को पिलाने के लिए वैशाख शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार लिया था. मोहिनी का जिक्र अलग अलग स्वरूपों में विश्व की धार्मिक सभ्यताओं और कथाओं में मिलता है.