Molestation in Patna: डर से साए में बेटियां...पुलिस के पहले में पढ़ाई
Feb 17, 2023, 23:11 PM IST
पटना से कुछ ही किलोमीटर दूर .मनेर की छात्राओं को हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है..मनेर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं छेड़खानी (Molestation in Patna) से परेशान हैं. कुछ दिन पहले यहां मनचले बदमाशों ने छात्राओं के साथ ऐसी बदसलूकी की कि अब वो डर के मारे कॉलेज नहीं जा रही है. करीब 80 फीसदी छात्राओं ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है. .कॉलेज प्रशासन की शिकायत के बाद मनेर थाने की पुलिस को छात्राओं की सुरक्षा में लगाया गया है .छात्राओं के कॉलेज आने से लेकर जाने तक पुलिस मुस्तैद रहती है. .सवाल उठता है कि....पुलिस पहरे में कबततक बेटियां पढ़ेंगी.. क्या बिहार में महफूज नहीं हैं बेटियां....रिपोर्ट देखिए....