`मारो मुझे मारो` फेम मोमिन साकिब का ये वीडियो फिर से हो रहा वायरल, इरफ़ान से कहा...
Sep 04, 2022, 21:55 PM IST
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो 'मारो मुझे मारो' फेम मोमिन साकिब फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाते हैं. यह पाकिस्तानी क्रिकेट फैन अब मोमिन एशिया कप 2022 में भारत के इरफान पठान से मिल चुका है, जिसका वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है.