Jamui News: बंदरों ने मचाया आंतक, लोगों में दहशत का माहौल
Jamui News: जमुई में बंदरों ने आतंक मचाया है. बंदरों के आतंक से लोग परेशान हो गए हैं. रोजाना कटखने बंदर का शिकार हो रहे हैं. जिसके कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया है. वहीं रहने वाले इलाके में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़कों पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने परेशान होकर वन विभाग की टीम को सूचना दी. वहीं वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर गांव पहुंची. जिसके बाद पूरे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को पकड़ लिया गया है. बंदर के रेस्क्यू के बाद लोगों में खुशी की लहर देखी गई. देखें वीडियो.