70 साल पुराने मकान से निकले 50 से ज्यादा जहरीले सांप, बिहार के रोहतास में ग्रामीणों में दहशत
Jul 07, 2023, 19:14 PM IST
बिहार के रोहतास में एक ही मकान में 50 से ज्यादा जहरीले सांप निकले. सूर्यपुरा के अगरेर खुर्द गांव में 50 से अधिक सांप निकलने से दहशत मच गई. वन विभाग की रेस्क्यू टीम 35 से अधिक सांप पकड़कर ले गई. कृपा नारायण पांडे की 70 साल पुराने दो मंजिला मकान से ये सारे सांप निकले बताए जा रहे हैं. आरोप है कि 20 से अधिक सांपों को ग्रामीणों ने मार दिया. पकड़े गए सांपों को वन विभाग की रेस्क्यू टीम जंगल में छोड़ आई. सापों की लंबाई दो से ढाई फीट के करीब बताई जा रही है