ममता हुई शर्मसार, मां ने अपनी ही तीन मासूम बच्चियों की कर दी हत्या
Sep 02, 2022, 22:56 PM IST
महिला ने गुरुवार की देर रात सोते समय अपनी तीन बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी. मामला बक्सर जिले के ब्रह्मपुर स्थित गायघाट गांव का है. आरोपी की पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई है. पति सुनील कुमार यादव बाहर काम करते थे. 11 साल की बेटी पूनम कुमारी, 8 साल की बबली और 6 साल की रोनी उर्फ खुशबू की मां ने हत्या कर दी. पुलिस हिरासत में महिला ने हत्या की बात कबूली.