दो बच्चें की मां प्रेमिका से मिलने यूपी से पहुंची भागलपुर, रचा ली शादी
Oct 13, 2023, 20:43 PM IST
कहते हैं अपने प्रेम को पाने के लिए प्रेमी प्रेमिका सारी हदें पार कर देते हैं. भागलपुर में ऐसा मामला ही सामने आया है जहां शादीशुदा महिला अपने बच्चों संग उत्तर प्रदेश से अपने दो बच्चों के संग पहुंची और सालों पुराने प्रेमी के साथ शिव मंदिर में शादी रचा ली. दरअसल शहर के सराय निवासी मनीषा अपने पड़ोस के विनय से प्रेम करती थी दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई फिर मन्दिर में शादी भी रचाई थी.