बेटी का शव फेंककर भाग रही मां को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल
Jul 10, 2023, 15:15 PM IST
पटना से सटे पालीगंज बंदर बगीचा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला है की एक नवविवाहिता बेटी की लाश फेंक कर भाग रही मां को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पालीगंज थाना क्षेत्र के बंदरा बगीचा स्थित टावर के पास एक लड़की की हत्या कर शव फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हिरासत में गयी सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चांदहोस गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी की शादी पिछले एक माह पहले हुई थी. शादी के बाद वह मायके आ गई और ससुराल वालों से फोन पर बात की. फोन पर बात करने के बाद उसने जहर खा लिया. इलाज के लिए पालीगंज लाया लेकिन उसकी मौत हो गयी. पुलिस मुकदमे के डर से उसका शव फेंककर भाग रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उस महिला से पूछताछ कर रही है. शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या कुछ और. हालांकि मां द्वारा बेटी का शव फेंके जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.