Motihari News: मोतिहारी का शिक्षा विभाग मतलब रिश्वतखोरी का दूसरा नाम! घूसखोरी का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
शुभम राज Fri, 29 Nov 2024-3:54 pm,
Motihari News: बिहार के मोतिहारी का शिक्षा विभाग रिश्वतखोरी का अड्डा बन गया है. अभी हाल ही में ढाका प्रखण्ड फिर रक्सौल प्रखण्ड में शिक्षकों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था और अब रामगढ़वा प्रखण्ड में शिक्षक से रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में राजकीय मध्य विद्यालय सकरार के प्रखण्ड शिक्षक सुमन कुमार राम से रामगढ़वा प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत देने के बाद काम करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो रामगढ़वा के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का है. इस वीडियो में एक शिक्षक से उसके लोन के कागजात और पे-फिक्सेसन पर साइन करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है. वहीं इस मामले का दूसरे शिक्षक ने वीडियो बना लिया था. देखें वीडियो.