Motihari Fraud Case: शिकंजे में 100 करोड़ का ठग
Jul 21, 2021, 08:00 AM IST
मोतिहारी में ( Motihari Fraud Case ) लोगों को छोटे-मोटे लोन दिलाने के नाम पर कई बैकों का एजेंट बनने और फिर करीब 12 लाख लोगों से 100 करोड़ की ठगी करने वाला निर्भय ...एक ऐसा शख्स जिसे ना तो कानून का भय था ना ही..खुदा का खौफ..क्योंकी उसने ठगी के धंधे के लिए जिस नाम का इस्तेमाल किया... वो करुणा की देवी मानी जाती है..और जिन लोगों के साथ ठगी हुई..वो गांव-देहात की भोली-भाली महिलाएं हैं...आखिर कैसे एक बैंक का कथित एजेंट बन बैठा 100 करोड़ का ठग..