Motihari News: चुनावी `रथ यात्रा` पर निकले मुकेश सहनी, किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं
Aug 03, 2023, 23:32 PM IST
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दिनों अपने रथ को लेकर चर्चा में हैं. बताया गया कि जिस रथ का उपयोग मुकेश सहनी कर रहे हैं, उसके निर्माण में करीब चार करोड़ की लागत आयी है. मुकेश सहनी के रथ में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. जिस कुर्सी पर मुकेश सहनी बैठते हैं उसे सुनहरे रंग से रंगा गया है. वही रथ के अंदर बड़े पैमाने पर सोने के पानी का भी इस्तेमाल किया गया है। देखें मुकेश सहनी के रथ की अंदर की तस्वीरें.