Motihari News: प्रेमी-प्रेमिका को मिली तालिबानी सजा, बच्चों के सामने पीटते रहे ग्रामीण
Jul 19, 2023, 21:47 PM IST
Motihari News: रामगढ़वा प्रखंड के सकरार गांव में मानवता को तार-तार करते और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक वीडियो सामने आया है. सकरार गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी को खंभे से बांधकर पीटा गया। तालिबानी सजा, ग्रामीणों ने प्रेमिका के बच्चे के सामने प्रेमी जोड़े की पिटाई की. अपनी मां के साथ हुई बर्बरता को देखकर दोनों मासूम बच्चे रोते रहे, लेकिन बच्चों के रोने पर भी दबंगों का दिल नहीं पसीजा. एक तरफ मां को कपड़े से बांधकर पीटा गया, फिर सिर के बाल मुंडवाकर सजा दी गई, लेकिन इस दौरान दबंगों को मासूम बच्चों की तड़प और बेबसी का अहसास नहीं हुआ.