जिस गैंग से सलमान खान को था खतरा, उसके दो गुर्गे रक्सौल से गिरफ्तार
Oct 23, 2023, 19:19 PM IST
मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस विश्नोई और विक्रम बरार गिरोह के दो अपराधियों को रक्सौल से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. लॉरेंस के भाई अनमोल विश्नोई के कहने पर शशांक ने अंबाला थाना क्षेत्र के आप नेता से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और जब नहीं मिली तो फायरिंग कर दी. जिसे लेकर आप नेता ने अंबाला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. आज शशांक पांडे घटना के बाद से नेपाल में रह रहे थे. वह रक्सौल के त्रिभुवन साह के बुलावे पर रक्सौल आया था, जहां मोतिहारी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मोतिहारी में अपना गैंग बनाने के लिए लॉरेंस विश्नोई गिरोह का बदमाश आज रक्सौल पहुंचा था.