Motihari Video: बसंत ऋतु में अठखेलियां कर रहे सांपों के इस जोड़े का प्रेमालाप देखने के लगी ग्रामीणों की भीड़
Jul 20, 2023, 23:01 PM IST
Snake Video: सांपों का यह प्रेम मिलान जहां लोगों को डराने वाला है वहीं उत्सुकता से भी भरी है. बसंत ऋतु में अटखेल करती सांप की यह जोड़ी मोतिहारी की है. सांप के जोड़े का प्रेमालाप करने का वीडियो सामने आया है. मोतिहारी के हरसिद्धि के दुदही गांव में आज एक नाग नागिन जोड़ा प्रेमालाप करते हुए दिखाई दिया. लगभग एक घण्टे तक चलीं इस प्रेमालाप ने लोगों के कौतूहल को बढ़ा दिया. इस दृश्य को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीना में नाग नागिन को एक साथ देखना बहुत ही शुभ होता है. आप भी देखें वायरल वीडियो