IAS के के पाठक के बयान पर सांसद मनोज तिवारी की नशीहत, बिहारियों को गाली देने वाले लोगों को अपनी आदत से बाज आना चाहिए
Feb 03, 2023, 22:44 PM IST
कैमूर पहुंचे दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मध निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस के के पाठक द्वारा बिहारियों को गाली देने के मामले में कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बिहारियों को गाली देने के लिए एक परंपरा से बना लिए हैं. बिहार पहले भी सर्वश्रेष्ठ था और आगे भी रहेगा. बिहार के लोग हर क्षेत्र में है अवल.