`Ramesh Bidhuri ने जो किया वो गलत, Danish Ali भड़का रहे थे, बीजेपी सांसद Nishikant Dubey ने स्पीकर से की ये मांग
Sep 24, 2023, 16:46 PM IST
Ramesh Bidhuri and Danish Ali Controversy: दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 'रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के लिए जिस असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे समाज स्वीकार नहीं करेगा...सदन में इन शब्दों का इस्तेमाल निंदनीय है.' दानिश अली बार-बार प्रधानमंत्री को 'नीच' कह रहे थे... मैंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दानिश अली की टिप्पणियों और चर्चा के दौरान सौगत रॉय और अन्य सदस्यों द्वारा दिए गए बयानों की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने के लिए कहा है.