BJP सांसद का Cm Nitish पर वार
Aug 17, 2022, 19:11 PM IST
बिहार में बीजेपी से अलग हुए नीतीश कुमार ने JDU-RJD सहित सात विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन बनने के बाद सीएम पद की शपथ ली है और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं...इन सब के बीच सीएम नीतीश के 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने की ख़बरें भी जोर पकड़ती दिखीं...हालांकि सीएम नीतीश ने इन सारी ख़बरों को सिरे से खारिज कर दिया, बीजेपी सांसद अशोक कुमार यादव ने सीएम नीतीश ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'जो अकेले चुनाव नहीं जीत सकते, वो Pm का सपना देख रहे'...देखिए पूरी ख़बर !