MS धोनी फिर बने झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर, जानिए किन बिजनेस में आजमा रहे हाथ
Nov 09, 2022, 17:22 PM IST
MS Dhoni: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा दिखा चुके महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले झारखंड के लिए भी क्रिकेट खेला. देश के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी अब बिजनेस की दुनिया में कदम रख रहे हैं. वह विभिन्न क्षेत्रों में अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं . जिस कारण उनकी आमदनी में लगातार इजाफा होता जा रहा है. आयकर विभाग ने इसकी पुष्टि की है. धोनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से अक्टूबर 2022 तक आयकर विभाग में अग्रिम कर के रूप में 17 करोड़ रुपये जमा किए हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में उन्होंने इस अवधि के लिए अग्रिम कर के रूप में 13 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. धोनी क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक अच्छे बिजनेसमैन और निवेशक भी हैं. धोनी जैविक खेती भी करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रांची में अपने फार्म की उपज दुबई को एक्सपोर्ट करते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कई कंपनियों में निवेश किया है. उन्होंने स्पोर्ट्सवियर, होम इंटीरियर कंपनी होमलेन, यूज्ड कार सेल्स कंपनी Cars24, स्टार्टअप कंपनी खाताबुक, बाइक रेसिंग कंपनी, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, क्रिकेट कोचिंग और ऑर्गेनिक फार्मिंग में भी निवेश किया है. रांची में वह करीब 43 एकड़ जमीन में जैविक खेती करवाते हैं. हाल ही में, उन्होंने गरुड़ एयरोस्पेस के साथ साझेदारी में ड्रोन उत्पादन के लिए एक उद्यम शुरू किया है. वहीं बैंगलोर में एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल भी इसी साल शुरू किया गया है.