MS Dhoni Video: जिस स्टेडियम से धोनी ने की थी क्रिकेट की शुरूआत, उसके ऑफिस का खुद किया उद्घाटन
Aug 25, 2023, 19:40 PM IST
MS Dhoni Video: भारतीय टीम के सफल कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने शहर रांची में हैं. वहां वो रोजाना जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में प्रेक्टिस करने आते हैं. हाल ही में धोनी ने जिला क्रिकेट संघ के ऑफिस का उद्घाटन किया है. बता दें कि धोनी ने रांची के इसी स्टेडियम से क्रिकेट की शुरूआत की थी. जबकि आज उन्होंने इस स्टेडियम के ऑफस का उद्घाटन किया है.