Bihar ByElection में RJD की जीत पर बोले Mukesh Sahani
Nov 07, 2022, 06:44 AM IST
Bihar By Election Result : बिहार उपचुनाव में गोपालगंज सीट पर BJP तो वहीं मोकामा में RJD की जीत हुई...उपचुनाव में जीत के बाद दोनों सीटों पर जीते हुए दल के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, इन सब के बीच उपचुनाव के परिणाम पर मुकेश सहनी ने प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी को बधाई दी है और बीजेपी को चेताया भी है, सहनी ने कहा कि ये 'BJP के लिए खतरे की घंटी'...देखिए पूरी ख़बर !