`आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं` के नारे के साथ मोतिहारी पहुंची Mukesh Sahni की रथ यात्रा
Aug 03, 2023, 23:44 PM IST
विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी इन दिनों यात्रा पर हैं. मुकेश सहनी की यात्रा कई कारणों से सुर्खियों में है. मुकेश सहनी अपने कार्यकर्ताओं को आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं के नारे के साथ गंगाजल पिला रहे हैं और शपथ दिला रहे हैं. मुकेश सहनी की यह यात्रा करीब 100 दिनों तक चलेगी.