Patna News: मुखिया संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग से राजभवन तक निकाला विरोध मार्च
Oct 10, 2023, 19:23 PM IST
पटना के गर्दनीबाग में मुखिया संघ का धरना लगातार चल रहा था. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राजभवन की ओर मार्च किया और प्रशासन ने उन्हें गर्दनीबाग स्थानीय फ्लाईओवर के पास रोक दिया. बाद में मजिस्ट्रेट ने मुखिया संघ के 12 प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी. आपको बता दें कि मुखिया संघ ने 19 सूत्री मांगों को लेकर गर्दनीबाग से राजभवन तक मार्च निकाला. पुलिस ने सभी को सचिवालय पुल पर रोक दिया. इस दौरान प्रशासन और मुखिया संघ के बीच हल्की झड़प भी हुई. संघ के प्रमुख का कहना है कि जब तक मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा, चाहे राजभवन तक ही क्यों न जाना पड़े.