बड़े भाई मुलायम सिंह को याद कर फफक फफककर रो पड़े रामगोपाल यादव
Oct 11, 2022, 13:33 PM IST
कल सुबह गुरुग्राम के मेदांता में सपा संरक्षक मुलायम सिंह का निधन हुआ था. उसके बाद से ही पूरे यादव परिवार पर दुख का पहाड़ सा टूट पड़ा है. मुलायम के चेचेरे भाई राम गोपाल यादव मीडिया से बात करते हुए अपने बड़े भाई को याद कर रो पड़े.