Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव के सेहत से जुड़ा बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा मेदांता अस्पताल के डॉक्टर्स ने
Oct 03, 2022, 17:17 PM IST
Mulayam Singh Yadav Health Update: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार दोपहर को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल की आईसीयू में ले जाया गया. शाम को उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव समेत धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे. रात आठ बजकर 51 मिनट पर अखिलेश अस्पताल से बाहर आए और अस्पताल से निकलने से पहले आपातकालीन क्षेत्र के बाहर जमा पार्टी समर्थकों को आश्वस्त किया. धर्मेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "नेताजी (मुलायम) ठीक हैं... उनकी हालत स्थिर है."