Mulayam Singh Yadav : यूपी के EX CM मुलायम सिंह यादव के चार अनसुने किस्से, जिसे शायद ही जानते होंगे आप
Oct 04, 2022, 12:33 PM IST
Mulayam Singh Yadav : अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कुश्ती के खेल में माहिर खिलाड़ी रहे मुलायम सिंह ने अपने साथ आए हर मुश्किलों को ठीक वैसे ही पटखनी दी जैसे कुश्ती के खेल में एक पहलवान देता है. मुलायम को लेकर हमेशा से लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के सियासी गलियारों में ये कहा जाता है कि मुलायम सिंह यादव जब-जब मुश्किलों में घिरे, तब-तब वो और मजबूत होकर उभरे. आज हम आपको मुलायम की ऐसी ही चार कहानियों के बारे में बताएंगे जो शायद ही आप भी जानते होंगे.