Mulayam Singh Yadav Life History : मुलायम सिंह यादव को क्यों कहा जाता है धरतीपुत्र, जानें इनसे जुड़े किस्से
Oct 10, 2022, 12:33 PM IST
Mulayam Singh Yadav Life History: मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र की उपाधि मिली है मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र की उपाधि मिलने के पीछे बेहद रोचक किस्सा है. मुलायम सिंह ने जब मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की तो जीत के बाद से सर्वहारा के हितों के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी थी. इसी आवाज के साथ उन्हें धरतीपुत्र की उपाधि दी गई