Sanjay Raut ने BJP की तुलना Hamas से की, कहा- `जिस पार्टी से असम के सीएम हैं...`
Oct 19, 2023, 17:46 PM IST
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि, 'असम के सीएम जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है...उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए. अगर वह बीजेपी में हैं तो उन्हें फिलिस्तीन-इजरायल के बारे में जानना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में क्या भूमिका निभाई है.'