80 वर्षीय महिला की हत्या करने वाले पिटबुल को नगर निगम ने किया जब्त
Jul 14, 2022, 18:33 PM IST
80 वर्षीय महिला की हत्या करने वाले पिटबुल को नगर निगम ने जब्त कर लिया है. उनके ही पिटबुल ने 80 साल की सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया था. हमले में लखनऊ के बंगाली टोला निवासी सुशीला त्रिपाठी की मौत हो गई
पिटबुल ने शरीर के कई जगहों पर काट लिया और महिला का मांस खाता रहा.