बिहार में नगर निकाय चुनाव, जानिए जनता की क्या है राय
Sep 16, 2022, 19:11 PM IST
Bihar Municipal Elections 2022 : पटना की जनता 20 अक्टूबर को नए मेयर का चुनाव करने जा रही है. 22 अक्टूबर को पता चलेगा कि पटना का नया मेयर कौन होगा. पटना में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए? पटना में रहना कितना आसान होना चाहिए, इस पर पटना के लोगों ने अपनी राय व्यक्त की. कुछ लोग मौजूदा मेयर से खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ बदलाव की मांग कर रहे हैं.