Munna Shukla Viral Video: बाहुबली Munna Shukla के बिगड़े बोल- कानून तोड़ने के लिए ही पैदा हुआ हूं
Apr 29, 2021, 22:11 PM IST
मुन्ना शुक्ला कानून तोड़ने के लिए ही पैदा हुआ है... बिहार के बाहुबली और लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla) ने खुलेआम ऐसा बयान दिया है. दरअसल 23 अप्रैल को लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार था. समारोह में भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने परफॉर्म किया था. इस दौरान रात भर पार्टी चली और नाच गाना हुआ. इसका वीडियो भी वायरल (Munna Shukla Viral Video) हुआ था. अब इसी पार्टी का एक और वीडियो आया है जिसमें इस कानून को तोड़ने पर पावर दिखाया जा रहा है. वीडियों में मुन्ना शुक्ला अपने बॉडीगार्ड की कार्बाई से ताबड़तोड़ फायरिंग करते भी दिखाई दे रहे हैं.