Delhi Murder: दिल्ली के मालवीय नगर में दिनदहाड़े छात्रा की हत्या, स्पॉट पर पड़ी है लड़की की बॉडी
Jul 28, 2023, 15:47 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली में अपराध कम नहीं हो रहा है. अब मालवीय नगर से अपराध की खबर सामने आई है. दिल्ली के मालवीय नगर में दिनदहाड़े एक लड़की की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि लड़की का नाम नरगिस था. जिसने शादी से इनकार किया तो उसे जान से मार दिया गया. हत्या करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक लड़के ने रॉड से लड़की पर हमला किया था. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि लड़की की बॉडी पड़ी हुई थी. साथ ही जिस रॉड से लड़की की हत्या की गई थी वो रॉड भी वही पड़ी हुई थी. जानकारी के मुताबिक मामला अरबिंदो कॉलेज के पास का है.