मुस्लिम समुदाय ने कांवड़िया को कुछ इस अंदाज में दिया सेवा
Jul 25, 2023, 14:11 PM IST
आज मुस्लिम समुदाय के लोग कांवड़िया पथ में पानी पिलाकर सेवा दे रहे हैं. उनका कहना है कि बचपन में कांवड़िया पथ पर बम देखने आते थे और कांवड़िया बम द्वारा फेंका हुआ इंकलेट को हम सभी उठाकर पैर में पहन लेते थे और उस से फुटबॉल खेलते थे और उसी समय से सभी बम को पानी पिलाते थे.