Muzaffarpur Garib Nath Mandir: शेषनाग की तरह सजा बाबा गरीब नाथ मंदिर
Aug 29, 2023, 09:26 AM IST
Muzaffarpur Garib Nath Mandir: मुजफ्फरपुर में देर रात बाबा गरीब नाथ का शेषनाग रूपी भव महाश्रृंगार किया गया. हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. महाश्रृंगार देखने के लिए देर रात तक जुटे रहे भक्त. मुजफ्फरपुर का देवघर कहलाने वाले बाबा गरीब नाथ का भव्य शेषनाग रूपी महाश्रृंगार किया गया.