बिहार के मुजफ्फरपुर में मिट्टी से निकल रही है विदेशी शराब, देखें वीडियो
Jan 11, 2023, 19:11 PM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर में मिट्टी से निकल रही है विदेशी शराब, जहां शराबबंदी है, सड़क के अंदर बनी छह फीट की टंकी से निकली शराब की खेप, गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने मिट्टी खोदकर बनाई छह फीट की शेल्फ से भारी मात्रा में शराब बरामद की. आबकारी विभाग की टीम जब अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके में छापेमारी करने गई तो देखकर सन्न रह गई. जब्त शराब 80 लीटर है और यह विभिन्न ब्रांड की है.