Muzaffarpur Kurhani By Election Result: कुढ़नी में बीजेपी और जेडीयू के बीच कांटे की टक्कर
Dec 08, 2022, 10:44 AM IST
Muzaffarpur Kurhani By Election Result:मुजफ्फपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज, 8 बजे से मतगणना जारी. कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान में मतगणना का काउंट शुरू हुआ इसमें बीजेपी ने बनाई बढ़त. दूसरे राउंड में BJP 7936, जेडीयू 6369, वीआईपी 416, AIMIM 321, 1567 वोट से बीजेपी की बढ़त जारी. जेडीयू से मनोज कुशवाहा तो भाजपा से केदार गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर.