पैसे की तंगी से नहीं कर पाया इंजीनियरिंग पर जुगाड़ से बना डाला लड़ाकू विमान, रिक्की की उपलब्धि से गांव का नाम रोशन
Wed, 05 Apr 2023-5:09 pm,
बिहार के छात्रों ने हमेशा जुगाड़ तकनीक से कई ऐसे काम किए हैं जो बिहार की प्रतिभा को दिखाते हैं और यहां के युवा जुगाड़ से ही काम करते हैं और जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है. आज हम आपको एक ऐसे ही छात्र रिक्की शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुजफ्फरपुर जिले के सुजावलपुर गांव का रहने वाला है. जिनका सपना इंजीनियर बनने का था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह इंजीनियरिंग नहीं कर सके. फिर भी, उन्होंने अपने इंजीनियरिंग दिमाग को बेकार नहीं जाने दिया और जुगाड़ से एक लड़ाकू विमान बनाया. रिकी ने फिश पैक से लाए गए थर्मोकोल बॉक्स का इस्तेमाल कर F22 रैप्टर मॉडल फाइटर प्लेन बनाया है. जिसकी क्षमता 300 फीट की ऊंचाई तक उड़ने की है.