नहीं देखा होगा नाग नागिन का ऐसा मिलन, प्रेम देख गांव वाले ले आए संगीत बजाने के उपकरण
Sep 27, 2022, 21:55 PM IST
छह मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव वाले जंगल की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में नाग-नागिन नजर आई. दोनों एक-दूसरे से इस तरह प्यार करते दिखे जैसे सालों बाद मिले हो. मजे की बात यह है कि नाग-नागिन के प्यार को देखकर गांव वाले भी वाद्य यंत्र लाकर वहीं बैठ गए और सुंदर धुन बजाने लगे. बैकग्राउंड में संगीत और सामने नाग-नागिन का प्यार करते हुए यह वीडियो बहुत सुन्दर लग रहा.