JDU ने भंग की Nagaland की राज्य इकाई पार्टी के नागालैंड प्रभारी ने जारी किया पत्र
Mar 10, 2023, 08:44 AM IST
JDU MLA Supported BJP In Nagaland नगालैंड में जदयू के एकमात्र विधायक ने नीतीश कुमार ( Nitish Kumar )की सहमति के बगैर भाजपा गठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन दे दिया जिस पर अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में हंगामा मच गया है JDU के केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार को राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की गठबंधन सरकार को अपनी नागालैंड इकाई के समर्थन को उच्च अनुशासनहीनता और मनमाना करार दिया और राज्य इकाई को भंग कर दिया