बिहार: उपेंद्र कुशवाहा पर बड़ा आरोप- `9 करोड़ रुपए में बेची मोतिहारी सीट`
Mar 12, 2019, 17:45 PM IST
आरएलएसपी छोड़ने वाले पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि जेडीयू का दामन थामेंगे। नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा पर सीट बेचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कुशवाहा ने मोतिहारी सीट 9 करोड़ रुपए में बेची है। नागमणि ने कुशवाहा पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनडीए को मजबूत करके सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। नागमणि ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कुशवाहा समाज में गुस्सा है। उपेंद्र कुशवाहा का प्रदेश के जिलों में ईंट, पत्थर और जूते चप्पल से स्वागत करेंगे। इस दौरान प्रदीप मिश्रा ने एकाउंट नंबर दिखाया और पैसे लेकर सीट बेचने का आरोप लगाया।