Kishanganj में नैरोबी मक्खी के खतरों को देखते हुए Alert जारी
Jul 06, 2022, 12:22 PM IST
किशनगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है, किशनगंज के समीपवर्ती पश्चिम बंगाल राज्य में नैरोबी मक्खियों ने आक्रमण कर दिया है, अहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने इस जहरीली मक्खी से जुड़े खतरों के बारे में अलर्ट जारी किया है....देखिए पूरी ख़बर !