Nal Jal Yojna Reality Check: 6 सालों से सूखी पड़ी नल-जल योजना की टंकी, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण

शुभम राज Jul 30, 2024, 13:23 PM IST

Nal Jal Yojna Reality Check Kaimur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना की हकीकत जानने के लिए ज़ी मीडिया की टीम बिहार के कैमूर जिला अंर्तगत रामपुर प्रखंड के बेलाव पंचायत के राजा अकोढ़ी गांव पहुंची. जहां वार्ड नंबर 6 में 6 सालों से पानी की टंकी सूखी हुई है. जबकि नल जल योजना के माध्यम से लगभग 400 घरों को शुद्ध एवं स्वच्छ पानी देने की बात कही गई थी. इस योजना के लिए कुल 18 लाख 85 हजार रुपए खर्च किए गए थे. लेकिन, 6 वर्षों से नल जल योजना की टंकी सूखी पड़ी है. इसको लेकर ग्रामीणों का क्या कुछ कहना है. देखिए इस वीडियो में.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link