Bettiah News: 3 महीने से नहीं आ रहा नल जल योजना का पानी, बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग
Bettiah News: एक ओर सरकार नल जल योजना को गेम चेंजर साबित करने में लगी है. तो वहीं दूसरी ओर नल योजना पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आ रहा है. अब बिहार के बेतिया से आई इस खबर पर ही नजर डालिए. जहां 3 महीने से लोग नल से आने वाले जल का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बेतिया के मझौलिया के सरिसवा में 3 महीनों ले नल योजना का पानी नहीं आ रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की. लेकिन, इस पर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. देखें वीडियो.