Nalanda Crime News: बैंककर्मी के घर में 10 लाख की लूट, CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
Nov 03, 2023, 14:49 PM IST
नालंदा के मुरौरा गांव में तकरीबन दस डकैतों ने SBI के शाखा प्रबंधक के घर में घुसकर 10 लाख की डकैती कर ली. घटना के संबंध में बैंक कर्मी श्रीकांत ने बताया कि देर रात दस की संख्या में नकाबपोश हथियार से लैस होकर डकैत घर के अंदर घुसकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और घर में करीब ढाई घंटे तक जमकर उत्पाद मचाया. विरोध करने पर डकैतों ने घर वालों के साथ मारपीट भी की.