Nalanda Rescue Operation: NDRF की टीम ने शिवम को सकुशल गड्ढे से निकाला, बच्चे को भेजा गया अस्पताल
Sun, 23 Jul 2023-6:14 pm,
Nalanda Rescue Operation: एनडीआरएफ की टीम ने शिवम को 50 फीट गहरे गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला लिया है. आपको बता दें की नालंदा के कुल गांव का रहने वाला 3 साल का शिवम कुमार खेलने के दौरान 40 फीट बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था. इसको बचाने के लिए लगातार कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. बच्चे को फ़िलहाल अस्पताल ले जाया गया है.