बिहार दौरे पर आ रहें है PM Modi, नालंदा को देंगे बड़ी सौगात

सौरभ झा Mon, 17 Jun 2024-5:31 pm,

Modi Bihar visit: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद अब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आएंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद 19 जून को नरेंद्र मोदी नालंदा आएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नेट जीरो परिसर का उद्घाटन करेंगे, जो 455 एकड़ में 1749 करोड़ की लागत से बनकर तैयार है. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरविन्द पनगढ़िया भी मौजूद रहेंगे. नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापना में अहम योगदान देने वाले कुल 17 देशों के राजदूत भी इसमें शामिल होंगे. इस दौरान अध्ययन कर रहें कई देशों के छात्र-छात्रा भी मौजूद रहेंगे. कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि भारत को विश्व गुरू बनाने का जो हमारा लक्ष्य है उसके प्रति एक और बढ़ता कदम है. उन्होंने ये भी कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना से नालंदा का गौरवशाली अतीत था. उसे पुर्नजीवित करने का प्रयास किया गया है. देखें पूरा वीडियो..

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link