Vijay Hazare Trophy: जानें कौन हैं 277 रन बानने वाले एन.जगदीशन, धोनी से रहा है ये खास रिश्ता
Nov 21, 2022, 18:55 PM IST
Vijay Hazare Trophy : जगदीसन तमिलनाडु क्रिकेट सर्कल में एक जाना-पहचाना नाम है. जगदीसन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं, लेकिन सोमवार को अरुणाचल के खिलाफ अपनी गजब की पारी से पहले कभी सुर्खियों में नहीं आए. तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने सोमवार को हाथ में बल्ला लेकर एक गजब का कारनामा करके भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज करवाया है. बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में नारायण जगदीशन ने 15 छक्के और 25 चौके लगाकर सिर्फ 141 गेंदों में रिकॉर्ड 277 रन बनाए. इस विशाल व्यक्तिगत स्कोर ने कई रिकॉर्ड तोड़े. चूंकि मौजूदा घरेलू टूर्नामेंट में यह उनका लगातार पांचवां शतक था, इसलिए वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.