NASA की क्रांतिकारी खोज, सामने आएगा Aliens और हमारे ब्रह्मांड का सच । James Webb Telescope

Sun, 26 Dec 2021-3:22 pm,

James Webb Telescope: अंतरिक्ष यानी की ब्रम्हांड इतना विशाल है कि इसका कोई अंत नहीं है, फिर भी खगोलविद और वैज्ञानिक अनंत ब्रम्हांड की खोज करने में जुटे रहते हैं। इस संसार की उत्पत्ति कैसे हुई यह किसी को नहीं मालूम हालांकि वैज्ञानिकों की इसे लेकर अलग-अलग राय है. लेकिन James Webb Telescope से ब्रम्हांड की उत्पत्ति का रहस्य पता लगा लिया जाएगा, साथ ही इस दुनिया के बाहर दूसरी दुनिया में रहने वाले एलियंस के वजूद का भी पता लगा लिया जाएगा।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link