National Cinema Day 2022 : 23 सितंबर को मात्र ₹75 में मिलेगा मूवी टिकट, ऐसे करें बुक
Sep 22, 2022, 20:39 PM IST
MIA यानी मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया 23 सितंबर को मनाएगा राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मना रहा है. इस इवेंट को मनाने के लिए MIA दर्शकों को सिर्फ 75 रुपये में मूवी टिकट्स का ऑफर दे रहा है. देशभर में करीब 4000 सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में मूवी टिकट मिलेंगे और यह ऑफर सिर्फ इसी दिन के लिए है. वैसे तो पहले राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को मनाने की तारीख 16 सितंबर, 2022 को तय की गई थी लेकिन बाद में MIA ने इस तारीख को आगे बढ़ाकर 23 सितंबर किया.