Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़, झंडे में बना दिया चांद तारा
Jul 28, 2023, 22:56 PM IST
मुजफ्फरपुर में मुहर्रम का झंडा कहकर तिरंगे से छेड़छाड़ किया गया है. झंडे में अशोक चक्र की जगह चांद और तारा बना दिया गया. मामले को संज्ञान में लेते हुए झंडे को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जारकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई है.